New Delhi: भारतीय वायु सेना में 24 जून से केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के तहत ‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 24 जून शुक्रवार से अभ्यर्थी अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 5 जुलाई 2022 है. परीक्षा ठीक एक महीने बाद यानी 24 जुलाई से शुरू होंगी.
ऑनलाइन आवेदन https://indianairforce.nic.in/agniveer/
आवेदक ऑनलाइनफॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर पूरी जानकारी शेयर की गई है. आवेदन कर रहे छात्रों को ऑनलाइन अपनी दसवीं की मार्कशीट, सर्टिफ़िकेट और इंटरमीडिएट की मार्कशीट अपलोड करनी होगी.
ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान आवेदकों को 250 रुपये की परीक्षा फ़ीस जमा करनी होगी. यह रकम डिजिटल पेमेंट या चालान के माध्यम से जमा हो सकती है.
Serve the Nation as #Agniveer under the #AgnipathScheme. @adgpi @IAF_MCC @indiannavy pic.twitter.com/qzokMnNR7C
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 22, 2022