Friday, December 1, 2023
HomeHealthउत्‍तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के 124 नये मामले आये

उत्‍तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के 124 नये मामले आये

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में एक दिन में कुल 83,188 सैम्पल की जांच की गयी जिसमें 124 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में अब तक कुल 11,37,27,415 सैम्पल की जांच की जा चुकी है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बताया कि पिछले 24 घण्टों में 123 लोग तथा अब तक कुल 20,54,484 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 885 एक्टिव मामले है.

उन्‍होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 23 मई, 2022 को एक दिन में 3,90,366 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,31,64,235 तथा दूसरी डोज 13,49,30,139 दी गयी.

17 वर्ष आयु वर्ग के युवा लगवा रहे डोज

अमित मोहन ने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,35,76,176 तथा दूसरी डोज 1,04,92,698 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 69,52,838 तथा दूसरी डोज 19,90,371 दी गयी. सोमवार तक 30,46,283 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 32,41,52,740 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments