Sunday, December 3, 2023
HomeUncategorizedउत्‍तर प्रदेश सैनिक स्‍कूल में एडमिशन के लिए लेट फीस के साथ...

उत्‍तर प्रदेश सैनिक स्‍कूल में एडमिशन के लिए लेट फीस के साथ 25 नवम्‍बर तक करें आवेदन

Lucknow: कैप्‍टन मनोज कुमार पांडेय उत्‍तर प्रदेश सैनिक स्‍कूल, लखनऊ में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आनलाइन भरे जा रहे हैं. आनलाइन आवेदन कक्षा 6, 7 एवं 9 में प्रवेश के लिए कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर थी, लेकिन लेट फीस या विलम्‍ब शुल्‍क के साथ 25 नवम्‍बर तक आवेदन कर सकते हैं.

कैप्‍टन मनोज कुमार पांडेय, उत्‍तर प्रदेश सैनिक स्‍कूल, लखनऊ सीबीएसई नई दिल्‍ली से सम्‍बद्ध अंग्रेजी माध्‍यम का उत्‍तर प्रदेश सरकार का एक विशिष्‍ट आवासीय विद्यालय है. यह विद्यालय रक्षा सेनाओं में अधिकारी पद हेतु राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रवेश के लिए उत्‍तर प्रदेश के चुने हुए छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करता है.

बालक एवं बालिका करें आवेदन

सैनिक स्‍कूल के प्रधानाचार्य राजेश राघव ने बताया कि क्‍लास 6,7 एवं 9 में प्रवेश के लिए बालक एवं बालिका दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदक का उत्‍तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है. आवेदक का जन्‍म निम्‍न तिथियों के मध्‍य हुआ हो:

कक्षा 6 (केवल बालक): 02 जुलाई 2011 से 01 जनवरी 2014

कक्षा 7 (केवल बालक): 02 जुलाई 2010 से 01 जनवरी 2013

कक्षा 9 (बालक एवं बालिकाओं हेतु): 02 जुलाई 2008 से 01 जनवरी 2011

विलम्‍ब शुल्‍क के साथ 25 तक करें आवेदन

प्रिंसिपल राजेश राघव ने बताया कि आवेदन के लिए अंतिम तारीख 15 नवम्‍बर 2022 है. साथ ही विलम्‍ब शुल्‍क के साथ अंतिम तिथि 25 नवम्‍बर 2022 है. प्रवेश विवरणिका दिशा निर्देशों सहित विद्यालय की वेबसाइट www.upsainikschool.org पर उपलब्‍ध रहेगी. डाक एवं अन्‍य किसी भी माध्‍यम से आवेदन स्‍वीकार नहीं किए जाएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments