इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जसवंतनगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक रहे तो भाजपा के पेट में दर्द होता है, और जब हम अलग हो जाएँ, तो भी भाजपा के पेट में दर्द होता है। अब ऐसे दर्द का कोई इलाज तो है नहीं। इसका एक ही इलाज है कि अपना एक एक वोट सपा प्रत्याशी के पक्ष में डाल कर उन्हें बड़े अंतर के वोटों से हराना है। चाचा भतीजे का साथ आने से भाजपा को कुछ सूझ नहीं रहा है। इसलिए बौखला गई है।
चाचा भतीजे का साथ आने से भाजपा को कुछ सूझ नहीं रहा है – अखिलेश
RELATED ARTICLES