प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता सबीहा मोहानी के निधन के बाद उनके परिजनों को सांत्वना देने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे शिवपाल यादव ने मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग भगवान राम और भगवान कृष्ण, दोनों का ही सम्मान करते हैं। हम उनकी पूजा करते हैं। समाजवादी पार्टी सभी धर्म और ग्रंथों का सम्मान करती है।
भारतीय जनता पार्टी के लोग बेवजह स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को तूल दे रहे हैं। वैसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी कभी ग्रंथ का विरोध नहीं किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है।
गुरुजी
प्रोफेसर डॉ योगेन्द्र यादव
Prayagraj. Shivpal Yadav, who reached the circuit house after consoling the family members of senior Samajwadi Party leader Sabiha Mohani, while answering the questions of the media said that people associated with the Samajwadi Party respect both Lord Ram and Lord Krishna. . We worship him. Samajwadi Party respects all religions and scriptures.
People of Bharatiya Janata Party are unnecessarily exaggerating the statement of Swami Prasad Maurya. By the way, Swami Prasad Maurya has also never opposed the book. He has written a letter to the Prime Minister.
Guru ji
Professor Dr. Yogendra Yadav