जालौन। निकाय चुनाव पर उत्तर प्रदेश निर्णय पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चरित्र और चाल दोनों ही पिछड़ा विरोधी है। निकाय चुनाव में जिस तरह से उसने पैरवी की, उससे यह सिद्ध हो गया।
ओबीसी आरक्षण के विषय पर उसकी सहानुभूति नकली है। आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक़ छीना है, कल भाजपा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी। सपा आरक्षण की लड़ाई लड़ेगी, उसमें अन्य पिछड़े साथ दें। भाजपा आरक्षण विरोधी है, पिछड़ा विरोधी है और दलित विरोधी है।