The Coverage: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट का मोबाइल फोन यूजर्स पर भी भारी असर पड़ने वाला है. बजट के अनुसार समार्टफोन खरीदना सस्ता होगा तो रीचार्ज कराना बहुत महंगा हो जाएगा.
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री ने स्मार्टफोन के पार्ट्स के इंपोर्ट पर छूट दिए जाने की बात कही है. स्मार्टफोन कम्पोनेंट, चार्जर के आयात शुल्क में कटौती की बात कही गयी है. जिससे देश में स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट आएगी. आने वाले समय भारत में 5G स्मार्टफोन की काफी डिमांड बढ़ेगी. जबकि इसमें इस्तेमाल होने वाले चिपसेट और बाकी कलपुर्जे विदेश से मंगाना होता है. इसका सी़धा सा मतलब है कि 5जी तकनीक वाले फोन सस्ते होंगे.
दूसरी ओर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार इस साल 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर लेगी. साल 2022 के मध्य तक 5जी नेटवर्क को रोलआउट किया जा सकता है. उम्मीद है कि 4G से उलट, शुरुआती वर्षों में 5G रीचार्ज काफी महंगा होगा. ऐसे में 5G का आनंद लेने के लिए यूजर्स को जेब अधिक ढीली करनी होगी.