अटेवा की प्रदेश, मण्डल व जिला कार्यकारिणी की बैठक बोले विजय कुमार बंधु, पूरे देश मे जेपी आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन होगा ‘पेंशन आंदोलन’
Lucknow: अटेवा उत्तर प्रदेश की प्रदेश, मण्डल व जिला पदाधिकारियों की बैठक लखनऊ में सिंचाई विभाग स्थित चौधरी चरण सिंह ऑडिटोरियम में बुधवार 9 नवंबर 2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न हुई. अटेवा पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण की समाप्ति को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है.
बैठक में तय हुई रणनीति
पदाधिकारियों की इस बैठक में आगे की रणनीति तय की गयी. विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में तानाशाही दौर में अगर कोई पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की समाप्ति के लिए लड़ रहा है तो वह अटेवा है. अटेवा के संघर्षों का ही परिणाम है कि पूरे देश मे NMOPS के बैनर तले पेंशन बहाली की ज्वाला जल रही है.

बैठक को सम्बोधित करते हुए NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा पूरे देश मे पेंशन बहाली का टर्निंग पॉइंट होगा हिमांचल व गुजरात का विधानसभा चुनाव. उन्होंने कहा पेंशन आंदोलन पूरे देश मे जे. पी. आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन खड़ा होगा.
अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा पुरानी पेंशन को बहाल करवाना हमारा अंतिम लक्ष्य है, चाहे तो इसके लिए हमे कुछ भी करना पड़े. बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन को मजबूत करना, संगठन की सदस्य संख्या बढ़ाना शिक्षक कर्मचारी संगठनों के आपसी तालमेल करके 2023 को पेंशन आंदोलन और तेज करना.
NPS निजीकरण भारत छोड़ो अभियान को पूरे देश के जन-जन तक पहुंचाना है. क्योंकि निजीकरण से देश के नौजवानों के साथ बहुत बड़ा छ्ल किया जा रहा है रोजगार के सृजन को समाप्त किया जा रहा है. जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों व वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किया.

अटेवा के मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में समस्त, प्रदेश मण्डल व जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिसमें मुख्यतः चंद्रहास सिंह, सत्येन्द्र राय, विक्रमादित्य मौर्य, डॉ रमेश चंद्र त्रिपाठी, विजय प्रताप यादव, संजय उपाध्याय, राकेश रमन, राजेश जायसवाल, जनार्दन शुक्ल, डॉ आशाराम रंजना सिंह, राधा प्यारी रावत, नीतू यादव मौजूद रहे.
इसके अलावा सुमन कुरील, नरेंद्र यादव, सुफियान अहमद, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डॉ निर्भय गुर्जर, डॉ सैय्यद सादिक अब्बास, महेंद्र पाल सिंह, रजनीश कुमार, डॉ शिव शंकर यादव, सैय्यद दानिश इमरान, नीतीश प्रजापति, आर्यन वेद, रजत प्रहरी, संदीप पटेल, यश राठौर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे.