मैनपुरी। चुनाव आयोग की अधिसूचना के बाद मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए दोनों प्रमुख प्रतिद्वंदी दलों भाजपा और सपा के बीच होने लगी है। वहीं मुलायम सिंह की विरासत बचाने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डिम्पल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से उनके लिए नामांकन पत्र के चार सेट खरीदे जा चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर तैयारियों की बात करें, तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद अपनी देख रेख में पूरा चुनाव करवाएँगे। और डिम्पल यादव के लिए वोट मांगने के लिए जया बच्चन को बुलावा भेज दिया गया है। उन्होने इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। नामांकन के दिन या उसके पश्चात कभी भी वे विशेष विमान द्वारा सैफई पहुँच सकती हैं।