Sunday, December 3, 2023
HomeIndiaबिहार में टूटा जेडीयू-बीजेपी गठबंधन, तेजस्‍वी, कांग्रेस के समर्थन से नई सरकार...

बिहार में टूटा जेडीयू-बीजेपी गठबंधन, तेजस्‍वी, कांग्रेस के समर्थन से नई सरकार बनाएंगे नीतीश

Bihar: बिहार की पॉलिटिक्‍स से बड़ी खबर है. बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन टूट गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा है. सूत्रों के अनुसार शाम 4 बजे नीतीश राज्‍यपाल से मिलेंगे. इस दौरान आरजेडी के तेजस्‍वी यादव भी साथ रहेंगे.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में फिलहाल तेजस्‍वी यादव की आरजेडी के पास 79 सीटें हैं. बीजेपी के पास 77 सीटें हैं. जद (यू) के पास 45, कांग्रेस के 19, सीपीआईएमएल (एल) के नेतृत्व वाले वाम दलों के पास 16 सीटे हैं.

बर्खास्‍त होंगे बीजेपी के मंत्री

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायक दलों की बैठक में बीजेपी से अलग होने का फैसला ले लिया गया है. जेडीयू अब बीजेपी के साथ नहीं रहेगी. हालांकि औपचारिक ऐलान अभी बाकी है. खबर है कि शाम चार बजे नीतीश कुमार राज्‍यपाल से मिलने जा रहे हैं. राज्‍यपाल से मिलकर वह पुरानी सरकार का इस्‍तीफा और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

कांग्रेस-लेफ्ट ने तेजस्वी को सौंपा समर्थन पत्र

बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी पूरी दिख रही है. दूसरी तरफ राबड़ी आवास में चल रही महागठबंधन की बैठक खत्म हो गया है. कांग्रेस और लेफ्ट ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र तेजस्वी को सौंप दिया है. ऐसे में यह चर्चा शुरू हो गयी है कि अब चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.

तेजस्वी हो सकते हैं गृहमंत्री

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेता तेजस्वी यादव ने गृह विभाग और स्पीकर की मांग नीतीश कुमार से की है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार बिहार विधानसभा में स्पीकर आरजेडी का होगा.

कांग्रेस का बयान, RJD के समर्थन से बनेगी नई सरकार

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने पत्रकारों से बात करते हुए साफ कर दिया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. राबड़ी आवास पहुंचे कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि सब कुछ तय हो गया है. बिहार में महागठबंधन के समर्थन से पहले नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में नई सरकार बनेगी. उन्‍होंने शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही नीतीश कुमार को बिना शर्त समर्थन का ऐलान कर चुकी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments