Bihar: बिहार में सियासी उठापठक के बीच नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए. नीतीश कुमार ने राजपाल फागू चौहान से मुलाकात कर बिहार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है.
इसके बाद वह राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद थे. यहां बैठक के बाद वह अपने आवास पहुंचे जहां उन्हें नए गठबंधन का नेता चुन लिया गया है. 164 विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है. इसके बाद नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और ललन सिंह एक ही गाड़ी मे सवार होकर राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. तेजस्वी यादव नई सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे. नीतीश ने 164 विधायकों का समर्थन वाली चिट्ठी सौंपी है. इनमें 45 जेडीयू के, 79 आरजेडी के, 19 कांग्रेस के और 21 अन्य विधायकों के नाम शामिल हैं.
आरजेडी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में जद (यू) नेता नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से कहा कि 2017 में जो हुआ उसे भूल जाएं और एक नया अध्याय शुरू करें.
#BiharPoliticalCrisis | Let us forget what happened in 2017 and begin a new chapter, said JD (U) leader Nitish Kumar to RJD's Tejashwi Yadav: RJD source pic.twitter.com/yy7mWgMcXu
— ANI (@ANI) August 9, 2022
गौरतलब है कि नीतीश कुमार का राज्यपाल से मिलने का समय 4 बजे का था लेकिन वह 15 मिनट पहले ही राज्यपाल भवन पहुंच गए. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है.
इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन के पार्टी का समर्थन पत्र भी सरकार बनाने का सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को 160 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा किया है.
जनता के साथ हुआ धोखा- संजय जायसवाल
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा जो कुछ भी हुआ है ये जनता के साथ धोखा है. धोखा का जवाब बिहार की जनता जरुर देगी
जीतनराम का मिला समर्थन
मंगलवार को HAM विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला नीतीश कुमार के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी. बिना शर्त महागठबंधन सरकार को HAM का समर्थन.
भाजपा ने हमेशा अपमानित किया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेडीयू की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा अपमानित करने का काम किया है. उन्होंने कहा की जेडीयू को षडयंत्र के तहत खत्म करने की कोशिश की गई
कांग्रेस के चार विधायक बन सकते हैं मंत्री
बिहार में नयी सरकार बनने जा रही है. इसमें कांग्रेस के चार विधायक बन सकते हैं मंत्री. नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री बनने के संकेत मई रहे हैं.
अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को बताया पलटू राम
भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को पलटू राम बताया है. उन्होंने कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. बता दें कि अभी तक बीजेपी नेता नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोलने से परहेज कर रहे थे.
उपेंद्र कुशवाहा ने किया ट्वीट
NDA से अलग होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने किया ट्वीट – ‘आगे बढ़ें नीतीश कुमार, देश को आपका इंतजार’ ‘नए गठबंधन और नेतृत्व की जवाबदेही की बधाई’
NDA से अलग होने के निर्णय से देश को फिर से रुढ़िवाद के दल-दल में धकेलने की साज़िश में लगी भाजपा के चक्रव्यूह से हम सब बाहर आ गए। यह निर्णय सिर्फ बिहार ही नहीं देश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) August 9, 2022