हिंगोली। (महाराष्ट्र) अपनी भारत जोड़ो यात्रा के 66वें दिन आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश को कभी भी विभाजित नहीं किया जा सकता और न ही यहां के लोगों के बीच नफरत ही फैलने दी जाएगी।
देश में तीन-चार अरबपति हैं। वे जो चाहें कर सकते हैं। उन्हें जो भी व्यवसाय चाहिए, वह मिलता है। चाहे वह हवाई अड्डा हो, बंदरगाह हो, सड़कें हों, बुनियादी ढांचा हो, दूरसंचार हो या फिर बैंकिंग हो। लेकिन यदि देश के युवा नौकरी चाहते हैं, तो उन्हें नहीं मिलती।
मीडिया कर्मी हमारे दोस्त हैं, लेकिन हमारी मदद करने में असमर्थ हैं। उन्हें कोई और नियंत्रित कर रहा है। वे चाहकर भी बोल नहीं सकते।