The coverage: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश में अब तक संदिग्ध दंगाइयों को गिरफ्तारी किया गया है. फ़िरोज़ाबाद में 13, अलीगढ़ में 3, हाथरस में 50, मुरादाबाद में 27, आंबेडकर नगर में 28, सहारनपुर में 64, जालौन में 2 और प्रयागराज में 68 लोगों को अरेस्ट किया गया है.
जिन ज़िलों में शुक्रवार को हिंसा भड़की थी वहां पर शनिवार को भी पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इन्तेजाम कर रखे थे. पुलिस और प्रशसन के अधिकारियों ने सड़कों पर निकल कर सुरक्षा इन्तेज़ाम का जायज़ा लिया.
वहीं पश्चिम बंगाल में भी नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. मुर्शिदाबाद में सैकड़ों लोग बरवा थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे को जाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि पुलिस हाईवे को मुक्त कराने में कामयाब रही. बंगाल पुलिस ने पश्चिम मिदनापुर के बेल्दा इलाके में बंगाल बीजेपी के भाजपा नेता चंदन जाना अरेस्ट किया है, उन्होंने नुपुर शर्मा विवाद पर फेसबुक पर टिप्पणी की थी.
▶️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी बाइट:-@Uppolice @ADGZonPrayagraj @igrangealld @DM_PRAYAGRAJ @CommissionerPrg pic.twitter.com/NVNE9Siiso
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) June 11, 2022
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार का कहना है, “पूछताछ में इन्होंने बताया कि इनकी एक लड़की है जो जेएनयू में पड़ती है. उसके द्वारा भी इसको राय मश्वरा दिया जाता है. पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है कि क्या राय मश्वरा दिया जाता है. उसके मोबाइल से कई नंबर डिलीटेड भी हैं, व्हाट्सऐप से डिलीटेड हैं. उन्हें रिकवर करने के लिए मोबाइल्स को एफएसएल भेजा जायेगा.”
प्रयागराज पुलिस का दावा है कि शुरुआती छानबीन में ऐसा सामने आ रहा है कि एक बड़े पैमाने पर साज़िश रची गयी है. एसएसपी ने कहा, “प्रयागराज डिवेलपमेंट अथॉरिटी द्वार अभियुक्तों के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी और गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्तों की काली कमाई को भी ज़ब्त किया जायेगा और किसी भी तरह से इन्हे बख़्शा नहीं जायेगा.”
बलवाइयों के घरों पर यूपी सरकार द्वारा बुलडोजर चलाने की तैयारी है.
प्रयागराज में शुक्रवार को अटाला क्षेत्र में हुए दंगो के मुख्य अभियुक्त जावेद अहमद के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में बुल्डोजर के साथ यूपी पुलिस। pic.twitter.com/dQt8LwVK3g
— Prashant Umrao (@ippatel) June 12, 2022
पुलिस के अनुसार दंगे में नाबालिग बच्चों को आगे करके पथराव किया गया. मुक़दमे में 5000 अज्ञात लोग भी रखे गए हैं.
एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि, “ऐसा लग रहा था कि इनको कुछ करके ही जाना था, तभी इनको पैमेंट मिलेगा, ऐसा कमिटमेंट इनमें महसूस हुआ. यह गहरी साज़िश का हिस्सा है और पुलिस सभी को बुक करने का काम करेगी.”
शुक्रवार को सहारनपुर में भी भड़की हिंसा में पुलिस ने कुल 64 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रशासन उनके ख़िलाफ़ रासुका कानून के तहत कार्रवाई करने की बात कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व मीडिया सलाहकार और देवरिया से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें पुलिस एक बंद कमरे में हिरासत में कुछ लोगों पर लाठियां बरसा रही है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा, बलवाइयों को “रिटर्न गिफ़्ट”,
बलवाइयों को “रिटर्न गिफ़्ट” !! pic.twitter.com/6qQo74SNUj
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) June 11, 2022