Sunday, December 3, 2023
HomeIndiaसुशासन सप्ताह के तहत संदीनागिन में हुआ गोष्ठी का आयोजन

सुशासन सप्ताह के तहत संदीनागिन में हुआ गोष्ठी का आयोजन

रायबरेली। जिले की ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह की शुरुआत हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को अमावां ब्लॉक के संदीनागिन स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मेले का आयोजन किया गया. इसमें बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और पंचायतीराज विभाग की तरफ से स्टॉल लगाएं गए. इसके अलावा ग्रामीणों के साथ में बैठक की गई, जिसमें सरकारी कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल रहे.

बता दें, शासन ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह चलाने के निर्देश दिए थे. इसके तहत अमावां ब्लॉक में संदीराम में मेले का आयोजन किया गया. खण्ड शिक्षाधिकारी अमावां रत्नामणि मिश्रा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से मेले का आयोजन किया गया. इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के दाउद नगर के प्रधानाध्यापक अशोक प्रियदर्शी, संकुल प्रभारी जगदीश यादव के नेतृत्व में स्टॉल लगाया गया. यहां पर शिक्षिका संगीता मौर्य, उपासना शर्मा, प्राथमिक विद्यालय मंचितपुर की प्रधानाध्यापिका के ज्योति, ज्योति वर्मा और प्रज्ञा विश्वकर्मा की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया. ग्रामीणों को आकर्षक तरीके से जानकारी देने के लिए बेहतर टीएलएम का प्रयोग किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments