जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को भाषण के दौरान हुए जानलेवा हमले के बाद उनका निधन हो गया है. जापान के सरकारी मीडिया एनएचके ने निधन की पुष्टि की है. वह जापान के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने वाले और सबसे अधिक समय तक जापान के प्रधानमंत्री रहे.
[Breaking News] Officials say former Japanese Prime Minister #Abe Shinzo has been confirmed #dead. He was reportedly #shot during a speech on Friday in the city of #Nara, near Kyoto.https://t.co/bZpiKm8wIN
— NHK WORLD News (@NHKWORLD_News) July 8, 2022
इससे पहले आबे पर हुए हमले को प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक ‘घृणित कार्य’ बताया था. उन्होंने कहा कि हमलावर के मक़सद के बारे में अभी मालूम नहीं चला है लेकिन इसका मौजूदा चुनाव प्रचार से संबंधित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा था कि आबे की हालत गंभीर है, “मैं दिल से दुआ कर रहा हूँ कि आबे ठीक हो जाएं. मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ. लोकतंत्र में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं है.”
उन्होंने कहा कि शिंज़ो आबे पर हमले को हरगिज़ माफ नहीं किया जा सकता है.
#ShinzoAbe Very Sad 😢
RIP Sir Former Prime Minister Japan @japan 🌹🌺 pic.twitter.com/yyvGNv14L8— Siddharth N More (@siddharthmore55) July 8, 2022
भाषण के दौरान हुआ था शिंज़ो आबे पर हमला
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे. शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा है कि आबे को पीछे से गोली मारी गई है. जापानी मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद आबे को कार्डियक अरेस्ट हुआ. जापान टाइम्स के अनुसार, गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई थी और सीने के भीतर ब्लीडिंग हुई.
हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. जापान के सरकारी प्रसारक एनचके के अनुसार, हमलावर ने हैंडमेड गन से गोली मारी है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंज़ो आबे पर हमले की निंदा करते हुए कहा है, ”अपने प्यारे दोस्त शिंज़ो आबे पर हुए हमले से मैं बहुत दुखी हूँ. मेरी संवेदना परिवार और जापान के लोगों के साथ है.”
Deeply distressed by the attack on my dear friend Abe Shinzo. Our thoughts and prayers are with him, his family, and the people of Japan.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022