Tuesday, November 28, 2023
HomeUncategorizedयदुकुल पुनर्जागरण मिशन: शिवपाल ने चला एक और दांव, पिछड़ी जातियों को...

यदुकुल पुनर्जागरण मिशन: शिवपाल ने चला एक और दांव, पिछड़ी जातियों को एक मंच पर लाकर संघर्ष की तैयारी

Yadukul Renaissance Mission: : प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. इसके लिए यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के तहत एकजुट हुए हैं. शिवपाल ने कहा कि आज समाज में अगड़े पिछड़े, व्‍यापारी सभी परेशान हैं. यह संगठन सभी लोगों के अधिकारों के लिए लड़ेगा.

इस मौके पर संगठन के महामंत्री भरत गांधी ने कहा कि यह संगठन यादव, कुर्मी, लोधी, जाट, गुर्जर समाज और जितने भी एससी एसटी समाज के लोग हैं उनका संगठन है. यह मिशन संगठन केवल यूपी नहीं दिल्‍ली, राजस्‍थान, हरियाणा, बिहार, मध्‍यप्रदेश और तमिलनाडु के साझे मिशन के लिए बना है.

उन्‍होंने कहा कि संगठन किसी अन्‍य संगठन का प्रतितद्वंदी नहीं है और न ही किसी पालिटिकल पार्टी के समर्थन में बना है.

इस संगठन के 10 मुख्‍य उद्देश्‍य हैं पहला है जातीय जनगणना कराना. इसके लिए संघर्ष करना. दूसरा अहीर रेजीमेंट बनाना ताकि कुर्मी रेजीमेंट, लोधी रेजीमेंट, जाट रेजीमेंट व अन्‍य के लिए रास्‍ता खुल सके. इसके अलावा सभी युवाओं को रोजगार मिले. यदि सरकार रोजगार नहीं दे पाती है तो 18 वर्ष की उम्र होते ही सभी युवाओं को 8000 रूपये प्रतिमाह दिया जाय.

इसके अलावा न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य सभी फसलों को दें और हर 10 वर्ष में देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों का राष्‍ट्रीय करण किया जाए.

उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही इस संगठन की प्रदेश इकाई से लेकर बूथ इकाई तक की घोषणा की जाएगी.

वहीं,  यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के अध्यक्ष डीपी यादव का कहना है कि हम लोग यदुकुल समाज के लिए नए संगठन की घोषणा कर रहे हैं जिसका नाम ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ होगा. यह संगठन सारे ओबीसी समाज के लोगों के हितों का प्रतिनिधित्व करेगा. यह सिर्फ यादव समाज के लिए नहीं बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि यह राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसढ़, झारखंड, बिहार राज्यों के लिए बना है. यह संगठन यादव समाज के अन्य संगठनों के प्रतिद्वंद्विता में नहीं है. इसके 10 उद्देश्य हैं जिसमें से एक सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनवाना होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments