संभल। अपनी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री विजेंद्र पाल सिंह की मृत्यु के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ध्यान हटाने के लिए ऐसे मुद्दे लेकर आती है। रिवरफ्रंट बनाने का सपा का सपना था। बीजेपी कहती है कि गोमती का पानी आचमन के लायक बना देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह लंदन बनाने की बात करते हैं। अगर गंगा को साफ करना है तो सरकार को सपा सरकार के तरीके को ही अपनाना पड़ेगा।
जिस प्रकार से कैबिनेट के फैसलों की जांच हो रही है, उसी प्रकार बीजेपी के कैबिनेट फैसले की जांच हो तो बीजेपी स्वयं में फस जाएगी। बदले की भावना से प्रेरित जांच नहीं होनी चाहिए।