Tokyo Paralympics 2020: तोक्यो पैरालंपिक में भारत ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 19 मेडल देश के नाम किए हैं। इनमें पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रांज मेडल हैं।
तोक्यो पैरालंपिक खेल के अंतिम दिन भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में गोल्ड और सुहास यतिराज ने बैडमिंटन में ही सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। सुहास यतिराज देश के पहले आईएएस अफसर हैं जिन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है।
जबकि एक दिन पहले शनिवार को भारत के प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। पैरालंपिक खेलों के बैडमिंटन मुक़ाबले में गोल्ड जीतने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं। उनके अलावा, बैंडमिंटन में ही मनोज सरकार ने भी मेडल हासिल किया. उन्होंने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया है।
इसके साथ ही भारत पदक तालिका में 24 स्थान पर पहुंच गया है। जबकि 207 मेडल के साथ चीन पहले स्थान पर, 124 मेडल के साथ ब्रिटेन दूसरे और 104 मेडल जीतकर यूनाइटेड स्टेट तीसरे स्थान पर बना हुआ है।